पोर्टेबल डिवाइस क्या हैं ?

दोस्तों हम में से बहुत लोगो ने portable device का नाम सुना हैं लेकिन बहुत ही कम लोग इसके बारे में जानते हैं चलिए आज  आपको बताता हूँ कि portable device kya हैं 
यह एक विशेष प्रकार की device होती हैं जिसको हम आसानी से कही भी लेकर जा सकते हैं latest portable device बहुत thin और lightweight होती हैं| जिसको easily उठाया जा सकता हैं| portable device को handheld या mobile device भी कहा जाता हैं| USB, external hard disk और webcams को portable device कहा जाता हैं|

जाने इन latest portable device के बारे में

Antilost Device क्या है ?

 आजकल की busy life में अक्सर हम अपना  कुछ कीमती समान (keys, wallet, ATM card holder etc) को कही भी रखकर भूल जाते हैं और बहुत खोजने पर भी वह समान नहीं मिल पता हैं और जिसके कारण  हमारा बहुत time waste हो जाता है मैं जानता हूँ कि आपके साथ भी यह  problem होती होगी | इसलिए antilost आप ही  के लिए हैं  आईये जानते हैं antilost device के बारे में

यह एक प्रकार की key-chain device होती हैं इस प्रकार की device को आप  keys और card holder में key-Ring की तरह  या पर्स की pocket में रख सकते हैं| bluetooth से लैस  यह device smartphone से connect होती हैं , जो 100 मीटर तक track हो सकती हैं| इस डिवाइस का app आपको बहुत सही information देगा कि आपका गुम हुआ सामान आपसे कितने मीटर की दूरी पर हैं आप इसके app को  google play store से download कर सकते हैं| यह device जल्द discharge नहीं होगी क्योंकि इस minidevice में एक खास प्रकार की battery लगी होती हैं जो एक साल तक charge रहती हैं|


Portable Bluetooth Speaker क्या है ?

आपने बहुत से speaker के बारे में सुना होगा or देखा होगा लेकिन क्या आप  bluetooth speaker के बारे में जानते हैं  नहीं चलिए में इसके बारे में आपको बताता हूँ कि bluetooth speaker क्या होते हैं और ये किस प्रकार काम करते हैं
Portable Bluetooth Speaker

bluetooth speaker छोटे होते हैं और इनकी sound quality भी बहुत अच्छी होती हैं|  ये आपके , travelling या घर के लिए काफी best होते हैं| friends आजकल market में बहुत सारी brands के portable speaker  उपस्थित हैं ये इतने advance होते हैं कि इनमे speaker के साथ-साथ bluetooth camera, remote function और भी बहुत features होते है| इन speakers की help से आप अपने phone को दूर रखकर photo भी ले सकते हैं| और ली गई photo खूद phone में save हो जाएगीं | जब आप अपना speaker on करेंगें तो यह खूद से फ़ोन का music on कर देंगे |  


1 thought on “पोर्टेबल डिवाइस क्या हैं ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top