बीमा(Insurance) क्या हैं? और ये कितने प्रकार के होते हैं ?

बीमा क्या हैं ? और यह कैसे काम करता हैं ?

हम सभी लोग सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग तरह की बीमा के बारे में सुनते ही रहते हैं लेकिन फिर भी बहुत कम लोग होते हैं जिसे बीमा के बारे में ठीक तरह से मालूम होता हैं आज के इस पोस्ट में हम जानेगे कि आखिर बीमा का मतलब क्या होता हैं? और यह आम आदमी के जीवन में किस तरह से योगदान देते हैं,  साथ ही यह भी जानेगें कि आखिर बिमा कितने तरह के होते हैं ?

what is insurance in hindi, insurance kya h, types of insurance, insurance ke prakar, insurance policy, bima kya h

बीमा क्या हैं ?(What is Insurance)
बीमा एक प्रकार से दो पक्षों के बीच क़ानूनी समझौता होता हैं जिसमें बीमा कंपनी (बीमाकर्ता) और अन्य व्यक्ति (बीमा धारक) होता हैं | जिसके तहत आपको नियमित रूप से धन का भुगतान करना होता हैं यदि आपके साथ कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जैसे : बीमारी, सम्पति को नुकसान या यातायात दुर्घटना हो जाती हैं तो इस तरह की घटनाओं पर होने वाले खर्च को कवर करने के लिए बीमा कंपनी जिम्मेदार होती हैं | अगर देखा जाए तो बीमा की व्यवस्था करके हम अपने जीवन में होने वाले रिस्क को कवर कर सकते हैं |

बीमा काम कैसे करता हैं(How does Insurance work) ?


बीमा धारक और बीमाकर्ता के बीच एक क़ानूनी अनुबंध(contract) तैयार किया जाता हैं जिसे बीमा पालिसी कहाँ जाता हैं, जिसमें उन शर्तो को विस्तार से समझाया जाता हैं जिसके तहत बीमा कंपनी बीमा राशि का भुगतान बीमा धारक या नामांकित व्यक्ति को करेगी |

बीमा अपने आप को और अपने परिवार को आर्थिक नुकसान से बचाने का बहुत ही अच्छा तरीका हैं | अगर देखा जाए, तो एक बड़ा बीमा कवर प्राप्त करने के लिए किये गए भुगतान के मामले में प्रीमियम बहुत ही कम होता हैं | बीमा कंपनी छोटे प्रीमियम के लिए एक उच्च कवर प्रदान करने का जोखिम उठाती हैं, क्योंकी बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैं जो वास्तव में बीमा का क्लेम करते हैं | इसी वजह से आपको बहुत ही कम भुगतान में अधिक राशि के लिए बीमा दिया जाता हैं |

कोई भी कंपनी या व्यक्ति किसी भी बीमा कंपनी से बीमा करवा सकता हैं, लेकिन बीमा देने का निर्णय पूरी तरीके से बीमा कंपनी पर ही निर्भर करता हैं | इसके लिए कंपनी आवेदक के कागजों का मूल्यांकन करती हैं  | अकसर ही ज्यादातर कंपनियां उच्च जोखिम वाले आवेदकों को बीमा देने से मना करती हैं |


बीमा के प्रकार(Types of Insurance)
आजकल की भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में पैसों को बचाना काफ़ी अधिक मुश्किल हैं यहाँ तक जब आप अपने आपको आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करते हैं तो अचानक हुआ खर्च आपकी इस सुरक्षा को ख़त्म कर सकता हैं कभी-कभी स्थिति इतनी ख़राब हो जाती हैं कि आपको उधार में भी डाल देती हैं |

जब आप ऐसी घटनाओं के लिए किसी भी तरह की योजना नहीं बनाते हैं तो बीमा कंपनिया कुछ पालिसी पेश कर आपके खर्च को कम करने में मदद करती हैं | बीमा पालिसी कई प्रकार की होती हैं जिनका उद्देश्य आपके स्वास्थ्य या संपति को सुरक्षित रखना होता हैं |

आमतौर पर देखा जाए तो मुख्य रूप से 8 प्रकार के ही बीमा होते हैं :-


जीवन बीमा(Life Insurance)
जैसा कि नाम से ही पता चलता हैं जीवन बीमा आपके जीवन के लिए होता हैं आप इस बीमा को इसलिए खरीदते हैं कि आपके मरने के बाद परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित किया जाए, मान लीजये कि आप अपने घर में अकेले कमाने वाले व्यक्ति या आपका परिवार पूरी तरह से आप ही निर्भर करता हैं तो आपके मरने के बाद बीमा कंपनी की ओर से आपके परिवार को पैसा दिया जाता हैं |
 
स्वास्थय बीमा(Health Insurance)
स्वास्थ्य बीमा एक प्रकार से सामान्य बीमा होता हैं जो पालिसीधारकों के लिए अस्पताल में इलाज के वक्त आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करता हैं | आप सामान्य बीमा पालिसी से लेकर बड़ी बीमारीयों के लिए अलग-अलग पालिसी खरीद सकते हैं | स्वास्थय बीमा पालिसी के लिए किया गया भुगतान का प्रीमियम आपके अस्पताल और दवा के खर्चे को कम करने में मदद करता हैं |
 
मोटर बीमा(Motor Insurance)
आज के समय में अधिकतर लोग अपने पास दुपहिया या चार पहिया वाहन रखते ही हैं ऐसे में कार बीमा बहुत ही आवयशक हो जाता हैं जो आपको दुर्घटना के समय बचाता हैं इस बीमे में कुछ शर्ते ऐसी भी शामिल होती हैं हैं जो भूकंप या बाढ़ जैसी प्राक्रतिक घटनाओं के वक्त आपके वाहन की नुकसान भरपाई भी कवर करती हैं | 
 
यात्रा बीमा(Travel Insurance)
हम लोग कई प्रकार की बीमा पालिसी के बारे में बात करते हैं लेकिन हमें यात्रा बीमा के बारे में नहीं भूलना चाहिए, इसमें शामिल की गई शर्ते यात्री को आर्थिक रूप से कवर करती हैं यात्रा बीमा का समय अन्य बीमा पालिसी की तुलना में काफ़ी छोटा हैं |
 
घर का बीमा(Home Insurance)
आज कल के दौर में अपना घर होना वाकई में बहुत बड़ी बात हैं ऐसे में अगर आपके घर के साथ कोई दुर्घटना हो जाती हैं तो आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता हैं, ऐसी स्थिति में घर का बीमा कराया जाता हैं जिसकी मदद से आग और अन्य प्राक्रतिक घटनाओं से होने वाले नुकसान से घर को कवर किया जा सके, होम बीमा में बिजली, भूकंप ओर भी घटनाएं शामिल हैं |
 
शिक्षा बीमा(Education Insurance)
बाल शिक्षा बीमा एक सामान्य जीवन बीमा ही होता है, जब आपका बच्चा उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज में प्रवेश करता हैं तो आप इस फण्ड का उपयोग कर उच्च खर्चों का भुगतान असानी से कर सकते हैं इस पालिसी के तहत माता-पिता क़ानूनी रूप से मालिक, जबकि बच्चा जीवन बीमा प्राप्तकर्ता होता हैं |
 
मोबाइल बीमा(Mobile Insurance)
आजकल के दौर में मोबाइल फ़ोन हर किसी व्यक्ति लिए बहुत ही आवयश्क होता जा रहा हैं और कभी-कभी हमारा फ़ोन अचानक बिगड़ भी जाता हैं ऐसे में आप मोबाइल बीमा को काम में ले सकते हैं इसकी मदद से फ़ोन पर किए गए खर्च को वापिस लिया जा सकता हैं इसके अलावा यदि आपका फ़ोन चोरी हो जाता हैं तो आप इसके लिए दावा कर सकते हैं जिसके बदले में आपको नया फ़ोन दिया जाएगा |
 
Next पोस्ट में हम इन सभी बीमा के प्रकार और इन से होने लाभ के बारे में discuss करेंगे | तब तक के लिए
Good Bye !
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top