बीमा क्या हैं ? और यह कैसे काम करता हैं ?
हम सभी लोग सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग तरह की बीमा के बारे में सुनते ही रहते हैं लेकिन फिर भी बहुत कम लोग होते हैं जिसे बीमा के बारे में ठीक तरह से मालूम होता हैं आज के इस पोस्ट में हम जानेगे कि आखिर बीमा का मतलब क्या होता हैं? और यह आम आदमी के जीवन में किस तरह से योगदान देते हैं, साथ ही यह भी जानेगें कि आखिर बिमा कितने तरह के होते हैं ?
बीमा क्या हैं ?(What is Insurance)
बीमा एक प्रकार से दो पक्षों के बीच क़ानूनी समझौता होता हैं जिसमें बीमा कंपनी (बीमाकर्ता) और अन्य व्यक्ति (बीमा धारक) होता हैं | जिसके तहत आपको नियमित रूप से धन का भुगतान करना होता हैं यदि आपके साथ कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जैसे : बीमारी, सम्पति को नुकसान या यातायात दुर्घटना हो जाती हैं तो इस तरह की घटनाओं पर होने वाले खर्च को कवर करने के लिए बीमा कंपनी जिम्मेदार होती हैं | अगर देखा जाए तो बीमा की व्यवस्था करके हम अपने जीवन में होने वाले रिस्क को कवर कर सकते हैं |
बीमा काम कैसे करता हैं(How does Insurance work) ?
बीमा धारक और बीमाकर्ता के बीच एक क़ानूनी अनुबंध(contract) तैयार किया जाता हैं जिसे बीमा पालिसी कहाँ जाता हैं, जिसमें उन शर्तो को विस्तार से समझाया जाता हैं जिसके तहत बीमा कंपनी बीमा राशि का भुगतान बीमा धारक या नामांकित व्यक्ति को करेगी |
बीमा अपने आप को और अपने परिवार को आर्थिक नुकसान से बचाने का बहुत ही अच्छा तरीका हैं | अगर देखा जाए, तो एक बड़ा बीमा कवर प्राप्त करने के लिए किये गए भुगतान के मामले में प्रीमियम बहुत ही कम होता हैं | बीमा कंपनी छोटे प्रीमियम के लिए एक उच्च कवर प्रदान करने का जोखिम उठाती हैं, क्योंकी बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैं जो वास्तव में बीमा का क्लेम करते हैं | इसी वजह से आपको बहुत ही कम भुगतान में अधिक राशि के लिए बीमा दिया जाता हैं |
कोई भी कंपनी या व्यक्ति किसी भी बीमा कंपनी से बीमा करवा सकता हैं, लेकिन बीमा देने का निर्णय पूरी तरीके से बीमा कंपनी पर ही निर्भर करता हैं | इसके लिए कंपनी आवेदक के कागजों का मूल्यांकन करती हैं | अकसर ही ज्यादातर कंपनियां उच्च जोखिम वाले आवेदकों को बीमा देने से मना करती हैं |
बीमा के प्रकार(Types of Insurance)
आजकल की भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में पैसों को बचाना काफ़ी अधिक मुश्किल हैं यहाँ तक जब आप अपने आपको आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करते हैं तो अचानक हुआ खर्च आपकी इस सुरक्षा को ख़त्म कर सकता हैं कभी-कभी स्थिति इतनी ख़राब हो जाती हैं कि आपको उधार में भी डाल देती हैं |
जब आप ऐसी घटनाओं के लिए किसी भी तरह की योजना नहीं बनाते हैं तो बीमा कंपनिया कुछ पालिसी पेश कर आपके खर्च को कम करने में मदद करती हैं | बीमा पालिसी कई प्रकार की होती हैं जिनका उद्देश्य आपके स्वास्थ्य या संपति को सुरक्षित रखना होता हैं |
आमतौर पर देखा जाए तो मुख्य रूप से 8 प्रकार के ही बीमा होते हैं :-
जीवन बीमा(Life Insurance)
जैसा कि नाम से ही पता चलता हैं जीवन बीमा आपके जीवन के लिए होता हैं आप इस बीमा को इसलिए खरीदते हैं कि आपके मरने के बाद परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित किया जाए, मान लीजये कि आप अपने घर में अकेले कमाने वाले व्यक्ति या आपका परिवार पूरी तरह से आप ही निर्भर करता हैं तो आपके मरने के बाद बीमा कंपनी की ओर से आपके परिवार को पैसा दिया जाता हैं |