एलिमेंट्स(Elements)
1) एक्टिव एलिमेंट्स (Active Elements)
I. वोल्टेज सोर्स (Voltage Source)-V
II. करंट सोर्स (Current Source)-I
III. पॉवर सोर्स (Power Source)- P
2) पैसिव एलिमेंट्स (Passive Elements)
i. रेजिस्टेंस (Resistance)-R
ii. इंडक्टर (Inductor)-L
iii. कैपासिटर (Capacitor)-C
प्रतिरोध (Resistance)-
यह प्रतिरोधक का वैधुत(Electric) गुण है ,जो वैधुत(Electric) धारा का विरोध करता है| इसे R से व्यक्त(Denote) करते है| ओम के नियम से, दिष्ट धारा(Direct Current)(DC) सर्किट मे प्रतिरोध का मान , वोल्टेज(V) और धारा(I) का अनुपात(ratio) होता है| इसमें वैधुत(Electric) ऊर्जा(Energy) खर्च होती है , संग्रह (Store) नहीं होती |
यह प्रतिरोधक का वैधुत(Electric) गुण है ,जो वैधुत(Electric) धारा का विरोध करता है| इसे R से व्यक्त(Denote) करते है| ओम के नियम से, दिष्ट धारा(Direct Current)(DC) सर्किट मे प्रतिरोध का मान , वोल्टेज(V) और धारा(I) का अनुपात(ratio) होता है| इसमें वैधुत(Electric) ऊर्जा(Energy) खर्च होती है , संग्रह (Store) नहीं होती |
प्रतिघात (Rectance)-
यह उर्जा संग्रह करने वाले अवयवो(प्रेरक और संधारित्र) (Inductor and Capacitor) का वैधुत गुण है, जो धारा का विरोध करता है| इसे X से व्यक्त(Denote) करते है| यह दो प्रकार का होता है–
यह उर्जा संग्रह करने वाले अवयवो(प्रेरक और संधारित्र) (Inductor and Capacitor) का वैधुत गुण है, जो धारा का विरोध करता है| इसे X से व्यक्त(Denote) करते है| यह दो प्रकार का होता है–
i. Inductive rectance– यह प्रतिरोध रहित प्रतिघात का वैधुत गुण है, जो धारा का विरोध करता है| इसे XL से व्यक्त(Denot) करते है| सूत्र रूप मे –
XL = wL
XL = wL
ii. धारिता प्रतिघात (Capcitive rectance )- यह अप्रतिरोधी संधारित्र का वैधुत गुण है, जो धारा का विरोध करता है| इसे XC से व्यक्त(Denote) करते है| सूत्र रूप मे –
XC =1/w.C
प्रतिबाधा (Impendene)- यह प्रतिरोध(R) और प्रतिघात(X) का सदिश योग है| इसे Z से व्यक्त(denote) करते है| सूत्र रूप मे –
Z2=R2+X2
यहाँ पर , X= XL–XC
चालकता (Conductance)- यह प्रतिरोध(R) का विलोम(Reciprocal) होता है|इसे G से व्यक्त(denote) करते है| सूत्र रूप मे –
G=1/R म्हो (mho)
धारा श्रेणी परिपथ
[Alternative Current Series Circuit (AC Series Circuit)]
1) वन एलिमेंट सर्किटस (one Element Circuits)
जैसे (Examples)-
i. R,परिपथ(Circuit)
ii. L,परिपथ(Circuit)
iii. C,परिपथ(Circuit)
2) टू एलिमेंटस सर्किटस (Two Elements Circuits)
i. R–L,परिपथ(Circuit)
ii. R–C,परिपथ(Circuit)
iii. L–C,परिपथ(Circuit)
3) थ्री एलिमेंटस सर्किट (Three Elements Circuit)
i. R–L–C,Circuit