Calculators क्या हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं ?

Calculators क्या हैं ?

कैलकुलेटर एक ऐसी मशीन या टूल हैं जिसने आज के दौर में जटिल गणनाओं को बहुत आसान बना दिया हैं। लेकिन वर्तमान हम जिस  कैलकुलेटर का उपयोग करते हैं  उन्हें पहली बार 1980 में प्रयोग में लाया गया था।1990 के दशक में स्मार्टफोन को कैलकुलेटर के रूप में शुरू किया गया था।

सबसे पहले साल 1642 में  Blaise Pascal ने “True Calculator” का अविष्कार किया था। जिसकी मदद से अंकगणितीय गणनाओं  को करने के प्रयास किये गए थे। जिन्हें पहले असभव मान  जाता था।
इसके बाद 17 वीं शताब्दी में मैकनिकल कैलकुलेटर टाइपराइटर के आकार में नजर आए थे। इनका पोर्टेबल और इलेक्ट्रोनिक कैलकुलेटर के आने से पूरा अस्तित्व ही समाप्त हो गया।

आज अलग-अलग कार्यालय के लिए तरह-तरह के कैलकुलेटर उपलब्ध हैं। जो विभिन्न शक्ति स्रोतों, डिजाइनों और कार्यों को पेश करते हैं। यहाँ पर आपको अलग-अलग प्रकार के 5 कैलकुलेटर के बारे में बताया गया हैं :-

Types of Calculators

1.Basic Calculators


<img src ="Basic Calculator.jpg" alt="basic calculator kya hote " title="what is calculator in hindi"

आज लगभग हर ऑफिस और घर में बेसिक या पोर्टेबल कैलकुलेटर का उपयोग किया जाता हैं। इसका उपयोग मैथ की सामान्य कैलकुलेशन जैसे : Add, Subtraction, Multiplication, Divide, Logarithm और exponentiation में किया जाता हैं।

आमतौर पर इस तरह के कैलकुलेटर में 8-12 अंको का डिस्प्ले होता हैं और इनपुट देने के लिए keys का उपयोग किया जाता हैं | यह बैटरी और सोलर एनर्जी दोनों पर चलते हैं | इसमें बैटरी का उपयोग तब किया जाता हैं जब प्रकाश नहीं होता हैं और सौर उर्जा(सोलर एनर्जी) का उपयोग तब होता हैं जब प्रकाश होता हैं Famous Brands Calculators

Casio
Citizen
Orpat
Flair
Canon
Caltrix
Claro

X -rays क्या होती है और कैसे उत्पन्न की जाती है?

2. Scientific Calculators


<img=Scientific Calculator.jpg alt="scientific calculator kya hotta h"/>

 

वैज्ञानिक या scientific Calculators को विशेष रूप से विज्ञान, इंजीनियरिंग और गणित की समस्याओं को हल करने के लिए डिजाइन किया गया हैं इसके अलावा यह  त्रिकोणमितीय और सांख्यिकीय गणना में भी शामिल किये जाते हैं।

लेकिन ये व्यापक स्तर पर रसायन विज्ञान, भौतिकी और खगोली विज्ञान के लिए बहुत छोटी या बड़ी संख्या पर गणना करने के लिए उपयोग किये जाते हैं। इन कैलकुलेटर का डिस्प्ले भी बेसिक कैलकुलेटर के ही समान होता हैं लेकिन इसमें फ्लोटिंग पॉइंट अंकगणित के लिए अतिरिक्त अंको के साथ 10 से 12 अंक होते हैं

Famous Brands Calculators

Flair
Caltrix
Claro
Casio
Orpat
Astrum 

 

3. Printing Calculators


<img=printing calculator.jpg alt="printing calculator kya hota h"/>

 

जब घरों में पर्सनल कंप्यूटर नहीं हुआ करते थे तो इन्ही कैलकुलेटर्स का उपयोग किया जाता था | यह एक प्रकार के बेसिक कैलकुलेटर होते हैं जो किसी भी परिणाम को एलसीडी पर एक पेपर पर प्रिंट  करते हैं 
वर्तमान में यह कैलकुलेटर बिजली से चलने वालों डेस्कटॉप और पोर्टेबल डिवाइस दोनों में उपलब्ध होते हैं
 इनका अधिकतर उपयोग अकाउंटेंट और दुकानदारों दुवारा बिल प्राप्तियों को प्रिंट करने, लाभ की गणना और पेरोल के लिए समय की गणना के लिए उपयोग किया जाता हैं

Famous Brands Calculators
Canon
HP
Sharp
और भी कई तरह के ब्रांड्स जो इन कैलकुलेटर को बनाते हैं


4. Online Calculators

<img=online calculator.jpg alt= "online calculator kya hota h"/>

 

आज के दौर में कई तरह के कैलकुलेटर्स को इन्टरनेट पर आसानी से एक्सेस किया जा सकता हैं इन्हें अधिकतर विशेष कार्यों में ही उपयोग किया जाता हैं एक उदाहरण लिया जाए – तो BMI(Body Mass Index) कैलकुलेटर्स वजन और ऊचाई लेकर बॉडी इंडेक्स को मापते हैं

ठीक उसी प्रकार से गर्भवस्था(pregnant) कैलकुलेटर का उपयोग गर्भवती महिला की नियत आयु का पता लगाने के लिए किया जाता हैं  एक अन्य कैलकुलेटर हैं कैलोरी कैलकुलेटर, जो लोगों को इस बात में मदद में करता हैं कि वजन बढ़ाने या घटाने के लिए प्रतिदिन कितनी कैलोरी का सेवन करना चाहिए

5. Graphic Calculators


<img src= graphic calculator.jpg alt="graphic calculator kya hota h"/>

ग्राफ़िक कैलकुलेटर हाई resolution एलसीडी स्क्रीन और सबसे कठिन ग्राफ़िक्स व तेजी से गणना करने के लिए सीपीयू के साथ प्रयोग में लाये जाते हैं कोई भी यूजर बड़े-बड़े process को पूरा करने के लिए स्वयं किसी प्रोग्राम को लिख और स्टोर कर सकता हैं

इन कैलकुलेटर का उपयोग अधिकतर उन ऑफिस में किया जाता हैं जहाँ पर उच्च स्तर की गणनाए की जाती हैं ग्राफिक कैलकुलेटर मैट्रिक्स फंक्शन, पेन-टच ऑपरेशन, स्लाइड शो फंक्शन, ग्राफ चेंज, इक्वेशन एडिशन, रिवर्सेबल कीबोर्ड, आदि फीचर्स के साथ आते  हैं 

Famous Brands Calculators

Sharp
Casio
HP
Texas Instruments

Frequently Asked Question

 
Q. कैलकुलेटर किसे कहाँ जाता है?
Ans- कैलकुलेटर एक ऐसी डिवाइस है जो संख्याओं की मदद से अंकगणितीय ऑपरेशन को कर सकता है एक बेसिक कैलकुलेटर जोड़, घटाना, गुणा, भाग कर सकता है। 
 
वहीं कुछ ऐसे भी कैलकुलेटर होते हैं जो जटिल समस्याओं जैसे वर्गमूल, लघुगुणक, त्रिकोणमितीय फंक्शन आदि को कर सकते हैं।

6 thoughts on “Calculators क्या हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top