Hi friends यह एक बहुत important topic हैं क्योंकि लगभग सभी लोग यह पता करना चाहते हैं कि delete हुआ data कैसे recover किया जाता हैं, बहुत से लोग सोचते हैं कि यह बहुत difficult work हैं सही कहे तो यह कोई बड़ी बात नहीं हैं आज बहुत से software उपस्थित हैं जिनकी help से data को recover किया जा सकता हैं| चलिए जानते data कैसे recover करे :-
कोई भी file computer में दो तरीके से delete होती हैं-
simple delete और shift + delete
simple delete
इस प्रकार के delete में file और folder delete key press करने पर delete हो जाते हैं और RecycleBin में पहुँच जाते हैं यदि आप इस situation में अपनी file और folder को recover करना चाहते हैं तो इन steps को follow करे :-
1)आप अपने pc या laptop के desktop पर जाए और वहा से RecycleBin open करे |
2)जिस file या folder को recover करना हैं तो उस पर click करे |
3)अब एक new window open होगी जिसमे आप restore option पर click करे अब आपकी file and folder जहा से delete हुए थे उसी location पर पहुँच जाएगे |
shift + delete
बहुत से लोग अपने pc में shift + delete key press कर देते हैं जिसके कारण file pc से permanent delete हो जाती हैं जिससे वह file या folder Recycle Bin में show नहीं होती हैं इस situation में तो windows के पास भी आपकी file या folder को restore करने का कोई option नहीं होता हैं इस situation में कुछ software की हेल्प से permanent delete file को recover किया जा सकता हैं चलिए अब उन software के बारे में जानते हैं:-
Permanent delete को recover करना
1)Recuva Software
यह software image,audio,documents files etc को support करता हैं यह harddrive को scan करता हैं और delete permanent file को सर्च करके flashplayer में copy कर देता हैं
Step1-सबसे पहले आपको इसे download और install करना होगा | आप इसे नीचे दिए गए link से download कर सकते हैं-
Step2-जब आपकी file download हो जाए तब इस पर double click करे और कुछ second का wait करे तब आपके सामने Recuva v1.50setup की एक window open होगी | अब window के नीचे दिए गए next option पर click करे |
अब आपके सामने एक install option की list open होगी | इसमें आपको कुछ tick करने होंगे |
इसके बाद आप install option पर click करे | अब आपके computer में Recuva install हो जाएगा |
installation complete करने के बाद एक window open होगी | इसमें आपको finish के option पर click करना हैं click करने बाद Recuva आपके pc में successfully install हो जाएगा |
Step3-Recuva software के install होने के बाद इसका icon आपके desktop पर show करेगा | इस icon पर click करे और file start करे |
Step4-इसमें आप अलग-अलग प्रकार की file जैसे- audio,music,video etc को recover कर सकते हैं अब आप जिस file को recover करना चाहते उसे select करे या सभी को select भी कर सकते हैं
और अब next के option पर click करे |
Step5-यह important step हैं इसमें आपको उसे location को चुनना जहा से file delete हुई थी suppose करे आपकी file external harddrive, memorycard या किसी भी external device से delete हुई हैं उसे आपको external रूप से कनेक्ट करना होगा | यदि आप delete file की location को नहीं जानते हैं तो आप “I’m not sure” के option को select कर सकते हैं
select करने के बाद next के option पर click करे |
step6-delete file की location को चुनने के बाद आपको scanning process को start करना होगा | लेकिन ध्यान रखे कि “Enable Deep Scan” को tick नहीं करना हैं, अब आपका Recuva permanent delete file को recover करने के लिए तैयार हैं
Step7-यह Recuva process का Last step हैं यहा पर एक window show होगी | जिसमे आपने जो file चुनी थी वो display होगी हैं अब आपकी file में कुछ colour show होंगे |
यह colour data recovery की possibilty को बताते हैं यह colour code इन possibilty को show करता हैं-
Green-Excellent recovery
Yellow-Very poor recovery
Red-Can’t recovery
Green colour Successful recovery को show करता हैं इसके बाद आपको green colour के सामने वाले चेक बॉक्स पर click करना होगा | और इसके बाद recover के option पर click करे |
2)Undelete Plus
यह लगभग 5.83kb का software होता हैं जो permanent delete file को recover करता हैं यह सभी windows file system को support करता हैं जिसमे NTFS/NTFS5, FAT12/32 शामिल होते हैं और यह केवल image को Multimedia, Compact Flash, Smart Media and Secure Digital cards से recover करता हैं |
3)Puran File Recovery
यह एक दूसरा bahut अच्छा software हैं जो permanent delete file को recover करता हैं यह किसी भी प्रकार की device को scan करता हैं जैसेः- USB,Pendrive,Mobiles आदि | इस software का दूसरा feature यह हैं कि किसी harddrive के partition को scan करता हैं|
4)EaseUS Data Recovery Wizard
यह एक best software होता हैं जो आपकी permanent delete file को recover करता हैं यह windows के मेजर version को support करता हैं जैसेः- windows8.1,8,7,XP, Vista आदि | यह एक फ्री software हैं जिसकी 2GB तक की LIMIT हैं|
Keyword- How to Recover a Permanent Delete Files in hindi, recuva software ki help से Permanent Delete Files को recover kaise KARE
Decent to peruse this production on this blog. To the extent I can see, this is an exceptionally fundamental question for everybody without a doubt. Its my own assessment and I am totally concurred with the subject utilized here smsf advisory services