Hi Friends, आज लगभग सभी लोगों के पास smartphone या tablet हैं और हम इसका use रोजाना करते हैं जिसे कारण इनकी स्क्रीन पर धूल, मिट्टी और finger print लग जाते हैं मैंने बहुत से लोगों को देखा हैं कि वह स्क्रीन पर लगी चीजों को अपनी cotton की shirt से, हाथों से या इधर-उधर के समान से साफ़ करते हैं जो बहुत ही गलत तरीका हैं ऐसा करने से आपके फ़ोन या tablet की touch ख़राब भी हो सकती हैं आज मैं आपको touch साफ़ करने का proper तरीका बताऊंगा | लेकिन उससे पहले आप यह जाने कि आप अपने फ़ोन या tablet की touch में क्या न करे |
Touchscreen की safety
Touchscren को साफ़ करने से पहले में आपको इसकी safety के कुछ easy तरीके share करूँगा | इन तरीको का use करके आप अपनी device की touch को safe कर सकते हैं-
1) आपको कभी भी अमोंनिया और अल्कोहल based chemical का use नहीं करना चाहिए | यदि आप liquid का use करते हैं तो आपको cotton पर बहुत कम पानी का use करना चाहिए | आपको सदैव अच्छी quality के chemical solution का use करना चाहिए |
2) आपको कभी भी paper towel या tissue paper का use नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर आपकी device में scratch पड़ जाएंगे | starting में यह scratch बहुत हल्के होंगे और यह scratch आपकी touch में लंम्बे समय के लिए build हो सकते हैं, जिससे आपकी touch में dull या damage भी हो सकता हैं|
3) कभी भी device की touch को hardly press न करे ऐसा करने पर आपकी device में हानि पहुचं सकती हैं|
इन सभी तरीको का use करके आप अपनी device की touch को save कर सकते हैं अब बात करते हैं कि touch को साफ़ कैसे किया जाता हैं इस process को मैं आपको कुछ methods से समझूंगा–
कैसे touchscren साफ़ करे ?
1.Microfiber cloth का use करना
यह बहुत हल्का cloth होता हैं जब कभी आप नया चश्मा लेकर आते हो तो आपने देखा होगा कि चश्मे के साथ एक cloth होता हैं वही cloth microfiber होता हैं|
यह touch screen को साफ़ करने का सबसे simple रास्ता हैं आप इसकी हेल्प से अपनी device को बिना किसी risk के साफ़ कर सकते हैं microfiber cloth आपकी device पर लगे oil या dust को पूरी तरह से साफ़ करता हैं एक microfiber cloth बहुत smothly work करता हैं इसका use smartphone या tablet की screen को साफ़ करने के अतिरिक्त TVs, computer screen, sunglasses आदि को साफ़ करने के लिए किया जाता हैं|
touch को साफ करने के लिए अपने फ़ोन को turn off कर दे जिससे आपके फ़ोन पर जमा dust और scratch अच्छी तरह से दिखाई देगा | अब आप फ़ोन के गंदे area में इस कपड़े को हल्के पानी के साथ लेकर horizontal या vertical घुमाएँ | जब एक बार गन्दा area साफ़ हो जाए तो दूसरे गंदे area पर जाए और यही process दुबारा करे | आप एक बात ध्यान रखे कि process में आपको पानी का use अधिक नहीं करना हैं या साबुन वाले पानी का भी use नहीं करना हैं| जब आपकी touch पूरी तरह से सूख जाए तब आपको इसे turn on करना हैं|
2.Scotch tape का use करना
यदि आप microfiber cloth का use नही करना चाहते हैं तो आपको अपनी screen के लिए scotch tape की आवयश्कता होंगी | इसकी हेल्प से भी screen की dust और fingerprint को आसानी से साफ़ किया जा सकता हैं| आपको इसमें पुराने process को ही use करना हैं |
आपकी पोस्ट पढ़ी बहुत ही अच्छी लगी एवं बहुत ही इंटरेस्टिंग और जानकारी पूर्ण लगी आई लाइक दिस पोस्ट'how to clean the mobile phone touch screen-मोबाइल क्लीन कैसे'