गूगल सीईओ सुंदर पिचई का जीवन परिचय

आज मैं आपके साथ फर्श पर सोने वाले सुंदर पिचई की सफलता की कहानी इस पोस्ट में शेयर करूँगा।

सुंदर पिचई का बचपन 

<img= "Sunder Pichai".jpg alt="sunder pichai ka childhood"/>

 

सुंदर पिचई को “सुंदर राजन पिचई” के नाम से भी जाना जाता है, सुंदर पिचई का जन्म 12 जुलाई 1972 में चेन्नई(तब के मद्रास) में एक तमिल परिवार में हुआ था वह एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैंउनके पिता का नाम “रघुनाथ पिचई” तथा उनकी माता का नाम “लक्ष्मी पिचई” हैं उनके पिता जी चेन्नई में GEC(General Electric Company) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और कंपनी के इलेक्ट्रिक पुर्जे बनने के बाद उनका प्रबंधन भी देखते थे उनकी माता जी एक स्टेनोग्राफर थी सुंदर का बचपन मद्रास के अशोक नगर में गुजरा हैं

12 वर्ष की आयु में सुंदर ने तकनीक(Technology) को देखा, जब उनके पिता जी घर के के लिए लैंडलाइन फ़ोन लाए उनके पास असाधारण सी मेमोरी थी जिससे वह सभी डायल नंबर याद कर लेते थे पिचई न केवल नंबर याद करने में माहिर थे, वह अपनी हाई स्कूल क्रिकेट टीम के कप्तान भी बने।

आपको बता दे, “सुंदर पिचाई” एक दो कमरों के मकान में रहते थे | उनकी पढाई के लिए कोई भी कमरा अलग से नहीं था जिसके कारण वह अपने छोटे भाई के साथ ड्राइंग रूम के फर्श पर ही सोते थे

शिक्षा(Education)
<img="sunder pichai.jpg" alt="sunder pichai education"/>
 
“सुंदर पिचई” ने अपने class X की पढाई जवाहर विद्यालय(Jawahar Vidyalya) से पूरी की, जो की अशोक नगर में स्थित हैं और क्लास 12 की पढाई वाना वनी(Vana Vani) से पूरी की। इसके बाद उन्होंने IIT खरगपुर में एडमिशन लिया। और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग(Metallurgical Engineering) में ग्रेजुएशन पूरा किया।
 
1993 में फाइनल परीक्षा में वह अपने बैच के टॉपर रहे और उन्हें रजत पदक दिया गया। उसके बाद स्कॉलरशिप पाकर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय(Standford University) में चले गए। यहा से सुंदर ने मटेरियल साइंस(Material Science) एंड इंजीनियरिंग  में MS(Masters in Science) पूरा किया | इसके बाद पेनसिलवेनिया(Pennsylvania) विश्वविद्यालय(University) के ‘व्हार्टन स्कूल’(Wharton School) से MBA की पढाई पूरी की।


Joining in Google 

 
सुंदर पिचई ने 2004 में गूगल में ज्वाइन किया | वह प्रसिद्ध प्रोडक्ट जैसे- टूलबार पर कार्य कर रहे थे वह क्रोम के लांच होने से पहले गूगल के दूसरे प्रोडक्ट जैसे-google gear, google pack पर भी अपना कार्य कर रहे थे टूलबार के सफल होने पर उनके करियर को गति मिली। गूगल ने नोटिस किया कि यह टूलबार, यूजर सर्च  को बड़ा रही हैं और गूगल ने उन्हें क्रोम ब्राउज़र(chrome browser) पर कार्य करने की जिम्मेदारी सोपी।
<img="sunder pichai".jpg alt="sunder pichai ki google me joining/>
सुंदर पिचई उत्पाद प्रबंधन(product management) और नई खोजों पर कार्य किया करते थे गूगल के क्रोम(chrome) OS के लिए पिचई ही जिम्मेदार थे और वह ही इस ब्राउज़र(browser) को सामने लाये थे 2008 में सुंदर पिचई को product development का VP नियुक्त किया गया। 19 नवंबर 2009 में पिचई क्रोम(chrome) OS को दुनिया के सामने लाए और 2011 में क्रोम बुक(chrome book) को जाचं के लिए उतारा। पूरी जाचं के बाद इसे 2012 में ग्राहकों के लिए पेश किया गया।
2013 में सुंदर पिचई को पूरी दुनिया जानने लगी और andorid भी सुंदर पिचई के प्रोडक्ट में शामिल हो गया। पिचई से पहले andorid का पूरा कार्य Andy Rubin देखते थे शायद आप नहीं जानते होगे कि गूगल का CEO बनने से पहले उनका नाम माइक्रोसॉफ्ट के CEO की रेस में शामिल था लेकिन उनके स्थान पर Sateya Nadella को चुना गया।
2015 में सुंदर पिचई को google का नया CEO नियुक्त किया गया।

सुंदर पिचई की मैरिज लाइफ

<img="sunder pichai wife.jpg" alt="sunder pichai wife anjali/>"
सुंदर पिचई का विवाह उनके साथ लंबे रिलेशन में रही उनकी गर्लफ्रेंड Anjali से हुआ | वे दोनों IIT खरगपुर में एक साथ पढते थे उनके दो बच्चे एक लड़का और एक एक लड़की हैं
उन्होंने Newyork शहर के Brooklyn में $6.8 million में एक घर ख़रीदाअब वह अपने परिवार के साथ US में रहते हैं

उपलब्धियां (Achievements)

<img="sunder pichai narrendra modi.jpg" alt="sunder pichai with pm narendra modi"/>
सुंदर पिचई को CEO 10 अगस्त 2015 को बनाया गया | लेकिन Larry Page ने 24 अक्टूबर 2014 में पिचई को उत्पाद प्रमुख नियुक्त किया
पिचई ने कई वर्षो तक कंसल्टेंट कंपनी मैकिन्जी में कार्य किया और 2004 में गूगल ज्वाइन किया
Frequently Asked Question
Q.  भारत में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई की सैलरी कितनी है?
Ans. भारत के मूल निवासी सुंदर पिचई की सालाना सैलरी 1880 करोड़ है
Q. गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने 12वीं के बाद क्या पढ़ाई की थी?
Ans. सुंदर पिचई ने आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में B. Tech पूरा किया था और और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मटेरियल साइंस एंड सेमीकंडक्टर फिजिक्स में पढ़ाई करने के लिए स्कालरशिप प्राप्त की थी

5 thoughts on “गूगल सीईओ सुंदर पिचई का जीवन परिचय”

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी हमे काफी अच्छी लगी हमे उम्मीद है की आप ऐसी ही जानकारी आगे भी देते रहेंगे। हमने भी लोगो की मदद करने के लिए एक वैबसाइट बनाई है जिसमे हमने अभी ये पोस्ट लिखा है। आप इसे पढ़ कर कमेंट जरूर करे। – Countdown in Text Ad Google Ads Course Hindi Part – 47 || टेक्स्ट एड काउंटडाउन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top