1993 में फाइनल परीक्षा में वह अपने बैच के टॉपर रहे और उन्हें रजत पदक दिया गया। उसके बाद स्कॉलरशिप पाकर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय(Standford University) में चले गए। यहा से सुंदर ने मटेरियल साइंस(Material Science) एंड इंजीनियरिंग में MS(Masters in Science) पूरा किया | इसके बाद पेनसिलवेनिया(Pennsylvania) विश्वविद्यालय(University) के ‘व्हार्टन स्कूल’(Wharton School) से MBA की पढाई पूरी की।
Joining in Google
सुंदर पिचई ने 2004 में गूगल में ज्वाइन किया | वह प्रसिद्ध प्रोडक्ट जैसे- टूलबार पर कार्य कर रहे थे वह क्रोम के लांच होने से पहले गूगल के दूसरे प्रोडक्ट जैसे-google gear, google pack पर भी अपना कार्य कर रहे थे टूलबार के सफल होने पर उनके करियर को गति मिली। गूगल ने नोटिस किया कि यह टूलबार, यूजर सर्च को बड़ा रही हैं और गूगल ने उन्हें क्रोम ब्राउज़र(chrome browser) पर कार्य करने की जिम्मेदारी सोपी।
सुंदर पिचई उत्पाद प्रबंधन(product management) और नई खोजों पर कार्य किया करते थे गूगल के क्रोम(chrome) OS के लिए पिचई ही जिम्मेदार थे और वह ही इस ब्राउज़र(browser) को सामने लाये थे 2008 में सुंदर पिचई को product development का VP नियुक्त किया गया। 19 नवंबर 2009 में पिचई क्रोम(chrome) OS को दुनिया के सामने लाए और 2011 में क्रोम बुक(chrome book) को जाचं के लिए उतारा। पूरी जाचं के बाद इसे 2012 में ग्राहकों के लिए पेश किया गया।
2013 में सुंदर पिचई को पूरी दुनिया जानने लगी और andorid भी सुंदर पिचई के प्रोडक्ट में शामिल हो गया। पिचई से पहले andorid का पूरा कार्य Andy Rubin देखते थे शायद आप नहीं जानते होगे कि गूगल का CEO बनने से पहले उनका नाम माइक्रोसॉफ्ट के CEO की रेस में शामिल था लेकिन उनके स्थान पर Sateya Nadella को चुना गया।
2015 में सुंदर पिचई को google का नया CEO नियुक्त किया गया।
सुंदर पिचई की मैरिज लाइफ
सुंदर पिचई का विवाह उनके साथ लंबे रिलेशन में रही उनकी गर्लफ्रेंड Anjali से हुआ | वे दोनों IIT खरगपुर में एक साथ पढते थे उनके दो बच्चे एक लड़का और एक एक लड़की हैं।
उन्होंने Newyork शहर के Brooklyn में $6.8 million में एक घर ख़रीदा। अब वह अपने परिवार के साथ US में रहते हैं।
उपलब्धियां (Achievements)
सुंदर पिचई को CEO 10 अगस्त 2015 को बनाया गया | लेकिन Larry Page ने 24 अक्टूबर 2014 में पिचई को उत्पाद प्रमुख नियुक्त किया ।
पिचई ने कई वर्षो तक कंसल्टेंट कंपनी मैकिन्जी में कार्य किया और 2004 में गूगल ज्वाइन किया ।
Frequently Asked Question
Q. भारत में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई की सैलरी कितनी है?
Ans. भारत के मूल निवासी सुंदर पिचई की सालाना सैलरी 1880 करोड़ है।
Q. गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने 12वीं के बाद क्या पढ़ाई की थी?
Ans. सुंदर पिचई ने आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में B. Tech पूरा किया था और और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मटेरियल साइंस एंड सेमीकंडक्टर फिजिक्स में पढ़ाई करने के लिए स्कालरशिप प्राप्त की थी।
iAMHJA
I like your blog so much. It is full of inspiration.
After becoming CEO of Alphabet Sundar Pichai is more famous ..great humble man..
Your content is very informative
Sundar Pichai Biography in hindi
आपके द्वारा दी गई जानकारी हमे काफी अच्छी लगी हमे उम्मीद है की आप ऐसी ही जानकारी आगे भी देते रहेंगे। हमने भी लोगो की मदद करने के लिए एक वैबसाइट बनाई है जिसमे हमने अभी ये पोस्ट लिखा है। आप इसे पढ़ कर कमेंट जरूर करे। – Countdown in Text Ad Google Ads Course Hindi Part – 47 || टेक्स्ट एड काउंटडाउन