नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपके साथ “Mark Zuckerberg” की success story को शेयर करूँगा | कि किस तरह से Mark ने facebook को बनाया | Mark दुनिया के एक युवा billonaire हैं तो आईये जानते हैं “Mark Zuckerberg” की success story:-
Facebook के CEO “Mark Zuckerberg” का जन्म 14 May, 1984 को “Newyork” शहर के “Dobbs Ferry” में हुआ था Mark अकेले तीन बहनों के भाई थे Mark की तीनों बहनों का जन्म भी “Newyork” शहर के “Dobbs Ferry” में हुआ था Mark की बहनों का नाम “Arielle, Randi और Donna” था Mark के पिता का नाम “Edward Zuckerberg” था उनके पिताजी एक dentist का काम करते थे और उनकी माताजी का नाम “Karen Zuckerberg” था वह एक मनोचिकित्सक(psychiatrist) थी Mark को programming language में interest अपने स्कूल के प्रारभिंक दिनों से था जब Mark केवल 10वर्ष के थे तब उन्होंने अपना पहले computer PC Quantex 486DX का अविष्कार किया |
Mark की Biography में हमने पाया हैं कि Mark को “Atari BASIC Programming” को उनके पिता ने सिखाया था और जब Mark केवल 12वर्ष की आयु के थे तब उन्होंने एक messenger का अविष्कार किया जिसे “ZuckNet” कहा गया | इस messenger को उनके पिता ने अपने office के computer में install किया | जब उनके office में कोई patient आता था तो उनकी receptionist इस messenger की help से उन्हें inform कर देती थी| Mark ने बहुत सारे game और communication tools का अविष्कार किया | वह यह सबकुछ अपने fun के लिए किया करते थे
Mark ने अपने high school के दिनों में “Media Player” के लिए एक ऐसे software का निर्माण किया | कि user जो song चाहता था यह उसे present कर देता था Microsoft और AOL को इस software में interest था यह दोनों companies इस software को Mark से खरीदना चाहती थी इन companies ने Mark को कई हजारों डॉलर ऑफर किये लेकिन Mark ने इस software को नहीं बेचा और फ्री में internet पर upload कर दिया |
जब Mark “Phillips Exeter” नाम की Academy में पढाई कर रहे थे तब Mark ने fencing में अपना बहुत अच्छा talent दिखाया और वह fencing team के caption भी चुने गए | लेकिन वह कोडिंग पर ही काम करे रहेथे और एक new software बनाना चाहते थे
Facemash fun site for voting
2003 की बात हैं जब एक श्याम Mark बीमार थे तब उनके mind में एक site बनाने का idea आया | जिसे “Facemash” कहा गया | Mark ने इस site के लिए “Harvard” का डाटा हैक करने की सोची जहा पर students अपना photo upload करते थे Mark ने तुरंत ही एक program बनाया इस program में उन्होंने दो female students को select किया | और दूसरे लोगों से पूछा “who is hotter” ? और लोगों ने इसका voting से जवाब दिया |
एक ही रात में इस site पर 22000 लोगों ने request किया | जिससे “Harvard” का सर्वर crashed हो गया था और आप शायद जानते नहीं होंगे कि Mark उस time नशे में थे और साथ में blogging भी कर रहे थे
Facebook की Starting
Mark की site facemash से 10 months पहले, “Harvard University” के ही एक student “Divya Narendra” को एक social networking site बनाने का विचार आया | जहाँ पर students अपने emotion को लेकर suffering कर सके | “Divya Narendra” के दो “Twins” partner “Tyler और Cameron Winklevoss” थे Winklevoss twins के पिता का नाम “Howard Winklevoss” था जो कि एक successful finacial consultant थे इस काम में इन्होंने इनका पूरा सहयोग दिया था
एक बार की बात हैं जब Narendra और Mark बातचीत कर रहे थे तब Narendra ने Mark से कहा हम एक साथ मिलकर एक project बनाएगे और इसका नाम “Harvard Connection” होगा | बाद में इसका नाम change करके “ConnectU” कर देंगे और इसके members इस पर अपनी photo, personal information और दूसरे useful link post करेंगे | Mark ने इस work को accept कर लिया और जब Mark इस पर काम कर रहे थे तब उन्हें एक social networking site बनाने का idea आया|
Tyler and Cameron Winklevoss
“Mark Zuckerberg” ने 04 Feb 2004 “TheFacebook.com” को registered किया जिसे आज facebook के नाम से जाना जाता हैं तब यह site केवल Harvard के students के लिए थी | जब उनकी site पर 4000 students ने register कर लिया, तब Mark और उनके मित्र “Eduardo Saverin” ने मह्सूस किया कि अब और new programers की need होगी | तब Mark ने अपने मित्र “Darren Moskowitz” को इसमें जोड़ा और कुछ समय बाद इन्होंने facebook की service को “Columbia , Stanford and Yale Universites” के students के लिए open कर दिया |
Facebook की service को कुछ समय बाद सभी students के लिए open कर दिया गया | लेकिन इस पर register होने के लिए .edu जोन के email address की need थी edu का मतलब कि student education area से belong करता हो | जब इस पर कोई new student register होता था तो उसके लिए .edu email address और real profile picture की need होती थी यदि कोई student अपनी real photo नहीं upload नहीं करता था तो उसका account delete कर दिया जाता था
जैसे-जैसे साल गुजरते गए facebook भी उतना ही अधिक famous होता गया | अब Mark को एक investor की need थी उन्हें अपना पहला investor “Paypal” के रूप मिला जिसके Co-founder, “Peter Thiel” थे “Peter Thiel” ने facebook के लिए $500,000 का investment किया जो उस समय काफी था| facebook बहुत तेजी से famous हो रही थी facebook की starting के एक साल पूरा होने से पहले ही इस पर 1 million student join कर चुके थे अब इसके development के लिए और investor की need थी तब “Accel Partner” ने $12.7 million और “Greylock Partners” ने $27.5 million का investment किया | ‘
Facebook की service 2005 में USA की लगभग सभी universities में open कर दी गई थी| facebook की लोकप्रियता को देखते हूँ Mark ने इसे सभी लोगों के बारे में open करने का सोचा | तभी से इसका नाम TheFacebook से “Facebook” हो गया |
जब facebook के users की संख्या 50 million से ज्यादा हो गई तब बड़ी-बड़ी companies ने Mark को facebook बेचने के लिए बड़े-बड़े ऑफर किए यहा तक की “Yahoo” ने इस project को खरीदने के लिए $900 million का ऑफर दिया लेकिन Mark ने इस ऑफर को मना कर दिया|
Facebook के खिलाफ मुकदमा
facebook बहुत आसानी से launch नहीं हुई इसके पीछे कई घोटाले हुए facebook के launch के 6 दिन बाद “Cameron” और “Tyler Winklevoss” और “Divya Narendra” ने Mark पर उनके idea चुराने का आरोप लगाया | और उन्होंने दावा किया कि facebook को बनाने के लिए Mark ने Harvard Connection का कोड चुराया हैं और इसे facebook में use किया हैं Mark ने उन से कहा कि उसने facebook को बनाने के लिए “Harvard Connection” के कोड का use नहीं किया |
अब twins भाइयो और Narendra ने Mark पर उनका idea चुराने के लिए मुकदमा दायर किया, लेकिन कोर्ट ने उनके मुक़दमे को रिजेक्ट कर दिया | इसके बाद उन तीनों ने फिर से Mark के against सोर्स कोड चुराने का मुकदमा दायर किया | लेकिन किसी कारण से इस मुक़दमे का फैसला नहीं हो सका और 2009 में Mark ने उन्हें $45 million देने के लिए तैयार हो गए, इसमें Mark ने उन्हें $20 cash के रूप में दिए और बाकी facebook के शेयर के रूप में दिए | 2009 में facebook users की संख्या 150 million से अधिक हो चुकी थी
17 May 2011 को दोनों twins भाइयों ने Mark के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया | जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने again विचार किया |
facebook ने पैसे कैसे कमाए
2013 में facebook की नेट income $1.5 billon तक पहुचं चुकी थी उसकी growth rate भी बहुत तेजी से बड़ी | facebook की बेसिक eraning अपने page पर Add लगने से होती हैं जैसे जैसे site पर users की संख्या बढती गई वैसे वैसे facebook की earning में increment होता गया | facebook की 85% earning facebook page पर advertise show करने से होती हैं और बाकी की 15% earning उन users से होती हैं जो Add पर click करके कुछ खरीदते थे
Mark ने Instagram, Oculus Rift, and WhatsApp
Mark ने April 2012 को $1 billion में instagram को खरीदा |instragram एक प्रकार “mobile photo sharing app” हैं जिसे “Krieger और Kevin Systrom” ने बनाया था यह पहले iOS को support करता था लेकिन अब यह andorid OS को भी support करता हैं|
March 2014 में, Mark ने $2 billon में Oculus Rift को खरीदा जो की एक virtual reality hardware हैं इसके founder “Palmer Freeman Luckey” थे
October 2014 में $22 milion में whatsup को ख़रीदा, इसके लिए facebook ने $4.59 का paid cash में किया और बाकी का payment कंपनी के 177,760,669 shares से किया | whatsup एक messaging app हैं जिसे 2009 में “Jan Koum and Brian Acton” ने बनाया था
“Mark Zuckerberg” का life style
Mark अभी “Palo Alto” में रहते हैं उनके पास 5000 square feet की property हैं 19 May 2012 को Mark का विवाह उनकी girlfriend “Priscilla Chan” से Alto California में हुआ और 1 December 2015 को उनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ | Mark ने facebook के 99%($45 billion) शेयर को दुनिया की भलाई के लिए donate कर दिए |
दोस्तों आज Mark Zuckerberg के ऊपर एक book लिख गई हैं जिसका नाम “The Facebook Effect” आप लोगों को इस book को read करे और Mark के ऊपर एक film बन चुकी हैं जिसका नाम “The Social Network” हैं आप लोगों इस फिल्म को जरुर देखना चाहिए |
तो दोस्तों यह थी Facebook के CEO और Founder “Mark Zuckerberg” की Biography. Thank you Friends
Hey i looked into your content and i think it is a great piece of art
i will for sure bring some of my friends to this blog post.
Also check it out my new blog post here at the link below
TV REPAIRING COURSE
LED TV REPAIRING COURSE IN DELHI
LED TV REPAIRING COURSE
Thanks for sharing information
Top 11 Entrepreneurs Biography 2020 Click Here
Most Powerful Richest Entrepreneurs List in 2020 Click Here
Best Bill Gates Quotes In Hind 2020 Click Here