ऐसे बढाएं बैटरी की Life(Methods to increase Battery Life)
सफ्रिंग करना और ज्यादा से ज्यादा एप(app) इस्तेमाल करने से बैटरी की जिंदगी कम हो जाती है| लेकिन कुछ बातोँ का ध्यान रखा जाए तो बैटरी ज्यादा समय तक काम कर सकती है ये है वे बातें–
1.वायरलेस कम्युनिकेशन को बंद करके :
ब्लूटूथ(Bluetooth), वाईफाई(Wi-fi), जीपीएस(GPS), एनएफसी(NFC) और मोबाइल डाटा से किसी भी स्मार्टफोन की बैटरी सबसे ज्यादा ड्रेन(Drain) होती है जब आप इनका उपयोग नहीं कर रहे हो, इन्हें बंद रखे |
2.ऑटो ब्राइटनेस कम रखें :
फोन की ब्राइटनेस(Brightness) भी बैटरी ज्यादा खाती है mostly-ऑटो ब्राइटनेस मोड में(Auto Brightness mode) | इस मोड में स्क्रीन जरूरत से ज्यादा चमकीली होती है| इसलिए इसे कम से कम level पर रखना चाहिए | जरुरी होने पर इसे बढ़ाना चाहिए |
3.सदैव स्मार्ट नहीं रखें :
अपने फ़ोन को हमेशा स्मार्ट नहीं बनाए रखें | एअर जेस्चर, स्मार्ट स्क्रोलिंग और स्मार्ट फीचर से बचे | अगर आप इन्हें रोज उपयोग नहीं करते है तो इनसे बचे और बैटरी का जीवन बढ़ाएं |
4.डार्क बैकग्राउंड उपयोग करे :
अगर फ़ोन अमोल्ड स्क्रीन वाला है तो डार्क कलर बैकग्राउंड(Dark color background) रखना ठीक होता है| काले पिक्सल( Black pixeles) उतनी बैटरी नहीं खाते | साथ ही डार्क एप बैकग्राउंड/थीम और डार्क लांचर थीम का उपयोग करने से बैटरी ज्यादा चलती है|
5.वाइब्रेशन मोड से बचें :
जब तक ज्यादा जरुरी न हो वाइब्रेशन मोड(Vibration mode) को चालू(start) न करें | जब भी कोई कॉल आती है तो vibrate mode में फ़ोन की बैटरी रिंग की दशा से ज्यादा खर्च होती है| इसी तरह स्पर्श फीडबैक को बंद रखें | यह भी बैटरी ज्यादा खाता है|
6.सही बैटरी का उपयोग करे :
सिर्फ असली बैटरी निर्माता की मानक बैटरी का उपयोग करें | सस्ते चक्कर में न सिर्फ स्मार्टफोन को नुकसान होता है बल्कि बैटरी जल्द ड्रेन भी होती है|
7.बैटरी सेविंग फीचर खोजें :
सभी रोम(ROM) चाहे वह स्टॉक एंड्राइड(Android) हो या किसी मोबाइल निर्माता कंपनी का यूजर इंटरफ़ेस(User interface) हो, इनमें बैटरी खपत कम करने के विकल्प होते है|
8.एप को अपडेट करते रहे :
फ़ोन पर एप्लीकेशन के अपडेट पर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि डेवलपर लगातार एप को इस तरह अपडेट करते रहते है कि वह कम बैटरी खाए | जो आपके के लिए जरुरी एप न हो उसे डिलीट कर दे | क्योंकि ये बैकग्राउंड में चलने से रैम और बैटरी लाइफ को कम करते रहते है|
9.स्क्रीन टाइम आउट ले :
अपने फ़ोन की डिस्प्ले स्क्रीन का टाइमआउट कम से कम रखें | यदि यह टाइमआउट एक मिनट का हो तो चार गुणा बैटरी की खपत होगी | यदि आप बार-बार फ़ोन स्क्रीन को चालू करते है तो यह टाइम 15 सेकंड रखना चाहिए | बैटरी ज्यादा चलाने के लिए इस युक्ति को कण्ट्रोल करना जरुरी है|
Very nice post …
Welcome to my blog.
एक जरुरी पोस्ट