ऐसे बढाएं बैटरी की life(Methods to increase Battery Life)

ऐसे बढाएं बैटरी की Life(Methods to increase  Battery Life) 

फ्रिंग करना और ज्यादा से ज्यादा एप(app) इस्तेमाल करने से बैटरी की जिंदगी कम हो जाती है| लेकिन कुछ बातोँ का ध्यान रखा जाए तो बैटरी ज्यादा समय तक काम कर सकती है ये है वे बातें

1.वायरलेस कम्युनिकेशन को बंद करके :

ब्लूटूथ(Bluetooth), वाईफाई(Wi-fi), जीपीएस(GPS), एनएफसी(NFC) और मोबाइल डाटा से किसी भी स्मार्टफोन की बैटरी सबसे ज्यादा ड्रेन(Drain) होती है जब आप इनका उपयोग नहीं कर रहे हो, इन्हें बंद रखे |

2.ऑटो ब्राइटनेस कम रखें  :

फोन की ब्राइटनेस(Brightness) भी बैटरी ज्यादा खाती है mostly-ऑटो ब्राइटनेस मोड में(Auto Brightness mode) | इस मोड में स्क्रीन जरूरत से ज्यादा चमकीली होती है| इसलिए इसे कम से कम level पर रखना चाहिए | जरुरी होने पर इसे बढ़ाना चाहिए |

3.सदैव स्मार्ट नहीं रखें :

अपने फ़ोन को हमेशा स्मार्ट नहीं बनाए रखें | एअर जेस्चर, स्मार्ट स्क्रोलिंग और  स्मार्ट फीचर से बचे | अगर आप इन्हें रोज उपयोग नहीं करते है तो इनसे बचे और बैटरी का जीवन बढ़ाएं |

4.डार्क बैकग्राउंड उपयोग करे :

अगर फ़ोन अमोल्ड स्क्रीन वाला है तो डार्क कलर बैकग्राउंड(Dark color background) रखना ठीक होता है| काले पिक्सल( Black pixeles) उतनी बैटरी नहीं खाते | साथ ही डार्क एप बैकग्राउंड/थीम और डार्क लांचर थीम का उपयोग करने से बैटरी ज्यादा चलती है|

5.वाइब्रेशन मोड से बचें :

जब तक ज्यादा जरुरी न हो वाइब्रेशन मोड(Vibration mode) को चालू(start) न करें | जब भी कोई कॉल आती है तो vibrate mode में फ़ोन की बैटरी रिंग की दशा से ज्यादा खर्च होती है| इसी तरह स्पर्श फीडबैक को बंद रखें | यह भी बैटरी ज्यादा खाता है|

6.सही बैटरी का उपयोग करे :

सिर्फ असली बैटरी निर्माता की मानक बैटरी का उपयोग करें | सस्ते चक्कर में न सिर्फ स्मार्टफोन को नुकसान होता है बल्कि बैटरी जल्द ड्रेन भी होती है|

7.बैटरी सेविंग फीचर खोजें :

सभी रोम(ROM) चाहे वह स्टॉक एंड्राइड(Android) हो या किसी मोबाइल निर्माता कंपनी का यूजर इंटरफ़ेस(User interface) हो, इनमें बैटरी खपत कम करने के विकल्प होते है|

8.एप को अपडेट करते रहे :

फ़ोन पर एप्लीकेशन के अपडेट पर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि डेवलपर लगातार एप को इस तरह अपडेट करते रहते है कि वह कम बैटरी खाए | जो आपके के लिए जरुरी एप न हो उसे डिलीट कर दे | क्योंकि ये बैकग्राउंड में चलने से रैम और बैटरी लाइफ को कम करते रहते है|

9.स्क्रीन टाइम आउट ले :

अपने फ़ोन की डिस्प्ले स्क्रीन का टाइमआउट कम से कम रखें | यदि यह टाइमआउट एक मिनट का हो तो चार गुणा बैटरी की खपत होगी | यदि आप बार-बार फ़ोन स्क्रीन को चालू करते है तो यह टाइम 15 सेकंड रखना चाहिए | बैटरी  ज्यादा चलाने के लिए इस युक्ति को कण्ट्रोल करना जरुरी है| 

2 thoughts on “ऐसे बढाएं बैटरी की life(Methods to increase Battery Life)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top